रामगढ़: बड़कागांव प्रखंड के बादम में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और पथराव की घटना को लेकर भाकपा माले ने नाराजगी जताई है। रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप, जयनंदन गोप, देवकी बेदिया, देवानंद गोप, भाकपा माले मांडू प्रखंड सचिव लाली बेदिया, पतरातू प्रखंड सचिव नरेश बड़ाईक, सरयू बेदिया, नागेश्वर मुंडा, लाल कुमार बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, लाका बेदिया, वृजनाराण मुंडा, सुरेश तिवारी शामिल थे।

प्रेस वार्ता में कहा गया कि एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना के लिए जबरन किसानों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के सांठ-गांठ से किसानों का दमन किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण से संबंधी शिविर का स्थान बिना पूर्व सूचना के परिवर्तित कर दिया गया। इसके साथ ही शांति पूर्वक विरोध जता रहे बादम, महुंगाई कला और अंबाजीत गांव के किसानों पर बल प्रयोग किया गया।

मौके पर माले नेताओं ने कहा कि किसानों की जमीनें जबरन अधिग्रहण करना और किसानों को झूठे मुकदमें में फंसाना बंद किया जाए। कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन अगर किसानों पर किसी भी तरह से जोर जबरदस्ती की कारवाई करती है तो भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा सड़क  पर उतरकर विरोध करेगी।

By Admin

error: Content is protected !!