रामगढ़: घाटो ओपी प्रभारी द्वारा भाकपा माले कार्यकर्ता जयवीर हंसदा से मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला कमेटी सचिव भुनेश्वर बेदिया, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, जयवीर हंसदा और लाली बेदिया मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि 2 सितंबर 2023 को घाटो ओपी प्रभारी द्वारा भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सदस्य जयवीर हंसदा के साथ अकारण गाली-गलौज कर मारपीट कर हाजत में बंद कर दिया गया। जिसके विरुद्ध में हरिजन/आदिवासी अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत एसटी थाना रामगढ़ में एक आवेदन दिया गया था। जिसकी प्रतिलिपि रामगढ़ एसपी और डीआईजी को भी देकर घाटो ओपी प्रभारी के ऊपर तत्काल कारवाई की मांग की गई थी।
इस क्रम में भाकपा माले के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को एक लिखित आवेदन देते हुए वार्त्तालाप के माध्यम से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इसकी जांच के लिए मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा को प्राधिकार नियुक्त किया गया था। सुरेश लिंडा द्वारा जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद घाटो में आयोजित 19 सितंबर को घोषित जन सुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
माले नेताओं ने कहा कि आज एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया है। जांच और कार्रवाई अब तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। प्रतीत होता है कि पुलिस मामले में लीपापोती करना चाह रही है। पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा। कहा कि घाटो ओपी प्रभारी के खिलाफ घाटो म़े आम सभा की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री, राज्पाल, लोक शिकायत पदाधिकारी, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय जनजाति आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जाएगी।