रामगढ़: भाकपा माले पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को डुड़गी में हुई। जिसका संचालन प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक ने किया। बैठक में सभी ब्रांच और लोकल कमेटी का सम्मेलन कर पार्टी के सदस्यों के नवीनीकरण का निर्णय लिया गया। साथ ही पार्टी से नये सदस्यों को जोड़ने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान राज्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने और आगामी 16 जनवरी को बरकाकाना में महेंद्र सिंह का शहादत दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र की जनसमस्याओं पर आंदोलन करने को लेकर रायशुमारी की गई।

बैठक में नागेश्वर मुंडा, अमल कुमार, सोहन बेदिया, उमेश बेदिया, नीता बेदिया, राजेन्द्र राम, देवानंद गोप, उमेश गोप, मतलू करमाली, मदन प्रजापति, पंचम करमाली सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!