1988 में संघर्ष के दौरान पुलिस की गोलीबारी में हुई थी तीन साथियों की मौत
रामगढ़: भाकपा-माले पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को घुटूवा दो नंबर गेट के निकट पार्टी कार्यालय में हुई। जिसका संचालन प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक ने किया। बैठक में आगामी घुटूवा में होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। बताया गया कि आगामी 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम तक शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहीदों को याद किया जाएगा। वहीं जन संस्कृति मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
वहीं पार्टी की ओर से कहा गया कि 30 अक्टूबर 1988 को पुलिस जुल्म के खिलाफ इंडियन पीपुल्स फ्रंट की बैनर तले चल रहे संघर्ष के दौरान घुटूवा ओपी थाना में हजारों लोगों की भीड़ में अचानक दनादन गोली चालन से तीन साथी रिझनी देवी, बलकहिया देवी और रामप्रसाद महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तब से उन शहीदों की याद में यहां शहादत दिवस मनाया जाता है।
बैठक में जिला सचिव-हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, देवानंद गोप, बृज नारायण मुंडा,धनीराम प्रजापति,उमेश गोप, नागेश्वर मुंडा,मदन प्रजापति और जसम के सुरेंद्र कुमार बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।
