पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने डकैती कांड को लेकर विजय ज्वेलर्स के संचालक से की मुलाकात
रामगढ़: सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सह बड़कागांव विधानसभा के पूर्व विधायक योगेंद्र साव गुरुवार को भुरकुंडा पहुंचे। जहां उन्होंने विजय ज्वेलर्स के संचालक विजय वर्मा से मुलाकात कर दुकान में हुई डकैती की जानकारी ली। उन्होंने दुकान संचालक को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि डीजीपी को फोन पर मामले से अवगत कराया गया है। डीजीपी से मुलाकात कर डकैती के उद्भेदन और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। वहीं मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्राइम बढ़ गया है। डीजीपी से इसकी शिकायत की जाएगी। रामगढ़ एसपी से मिलकर क्राइम कंट्रोल करने की बात करेंगे।
योगेंद्र साव ने मीडिया से कहा कि “भुरकुंडा में डकैती हुई है, कल पतरातु के सांकुल में भी चोरी हुई है… पतरातू थाना क्षेत्र में भी बालू, कोयला और लोहा चोरी का अवैध कारोबार चल रहा है… पुलिस दो नंबर से पैसा वसूली करने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस कप्तान से मिलेंगे और कल डीजीपी को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए इस पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। मौके पर राजकिशोर पांडेय, चंदन साव, मुकेश साव, बारीक अंसारी, किशोरी वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
