फायर की गई दो गोली और पांच खोखा बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बाइक पर रेलवे साइडिंग पहुंचे दो नकाबपोश अपराधियों ने यहां लिफ्टर ऑफिस पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां फायर की और भाग निकले। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़-पतरातू फोरलेन के ठीक बगल भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में शुक्रवार सुबह लगभग 08:00 बजे ग्लैमर बाइक पर दो अपराधी पहुंचे। जहां मेन गेट पर एक अपराधी बाइक से उतरा और लिफ्टर ऑफिस के पास जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। इस दौरान ऑफिस और आसपास कई लोग मौजूद थे। हालांकि फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ। फायरिंग करने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। बताया जाता है कि अपराधी भदानीनगर की तरफ से रेलवे साइडिंग पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर 48 यूनिट, लोहापुल के रास्ते पटेलनगर की ओर भाग निकले हैं।
वहीं मामले की जानकारी पर भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने फायर हुई दो गोली और पांच खोखा बरामद किया है। वहीं गोलीबारी की सूचना पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह भी रेलवे साइडिंग पहुंचे और घटना के बावत पूरी जानकारी ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी ने कहा कि फिलहाल मामले में जांच पड़ताल चल रही है, सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अनुसंधान पूरा होने के बाद ही साफ तौर पर कुछ भी साझा किया जा सकेगा।
बताते चलें कि भदानीनगर ओपी के महज कुछ कदमों के फासले पर भुरकुंडा रेलवे साइडिंग अवस्थित है। जहां लिफ्टर द्वारा रेलवे के रैक पर कोयले की ढुलाई कराई जाती है। इधर, अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े की गई फायरिंग से रेलवे साइडिंग में दहशत का माहौल है। चर्चा है कि लेवी को लेकर किसी संगठित आपराधिक गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात