रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की सयाल परियोजना में काम कर रही पीएसएमई कंपनी के कैंप कार्यालय पर बीती रात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग के साथ ही अपराधी धमकी भरा पर्चा छोड़ गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय से कुछ दूरी पर आउटसोर्सिंग कंपनी पी.एस.एम.ई कंपनी के कैंप कार्यालय पर रात तकरीबन 08:30 बजे एक स्कूटी पर सवार दो अपराधी पहुंचे। जहां उन्होंने गेट पर फायरिंग की और धमकी भरा पर्चा छोड़ निकल भागे। मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कैंप कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। मामले की जानकारी पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी भी सदलबल सयाल पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की गई। 

इधर, चर्चा है कि राहुल दुबे गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों द्वारा फेंके गए पर्चे में राहुल दूबे गैंग ने सयाल परियोजना में काम कर रही एक अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग कंपनी के एक अधिकारी के नाम धमकी दी है। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना से कंपनी के कर्मी दहशत में हैं। 

 

By Admin

error: Content is protected !!