रामगढ़: पतरातू थानाक्षेत्र के तालाटांड़ स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद से आसपास दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर पहुंचे अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक मो. शमशेर को खोजते हुए चार राउंड फायरिंग किया और हथियार लहराते हुए वापस लौट गये।
बताया जाता है कि अपराधी एक अन्य व्यक्ति की बाइक भी साथ लेते गए। वहीं घटना की जानकारी पर पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेंद्र राम और पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सदलबल पहुंचे। छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए पतरातू सहित आसपास के इलाके में छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद से पेट्रोल पंप और आसपास दहशत का माहौल है। पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले पर कुछ भी साफ नहीं किया जा सका है। बताते चलें की पतरातू थानाक्षेत्र में बीते एक माह में हुई फायरिंग की यह तीसरी घटना है। पतरातु प्रखंड में गोली बारी की तीसरी घटना है। इससे पहले सरैया टोला में रोड सेल संचालन समिति के नीतीश कुमार के घर के बाहर अपराधियो ने गोली बारी कर फरार हो गए। मामले का उद्भेदन अबतक नहीं हो सका है। वहीं सयाल डी कोलियरी में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाया औरआउट सोर्सिंग कंपनी में लगे पेलोडर पर पैट्रोल डाल कर आग लगा दिया। हालांकि पुलिस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करने में कामयाब रही। एक अभियुक्त को हथियार समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।