रामगढ़: पतरातू रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज निर्माण में लगे पोकलेन मशीन पर मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जाता है। 

मिली जानकारी के अनुसार पतरातू-सौंदा बस्ती मुख्य मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट संवेदक कंपनी एमजी कॉन्ट्रैक्टर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की शाम तकरीबन 04:00 बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी साइट पर पहुंचे और निर्माण में लगी पोकलेन मशीन पर दो राउंड फायरिंग कर भाग निकले। बताया जाता है गोलीबारी के क्रम में अपराधियों द्वारा हस्तलिखित पर्चा भी फेंका गया है। जिसमें अमन श्रीवास्तव गिरोह को मैनेज करने अन्यथा काम बंद रखने की चेतावनी दी गई है।

वहीं मामले की सूचना पर एसडीपीओ पतरातू पवन कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता और भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के क्रम में घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। गोलीकांड के संबंध में पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!