रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार-सांकी रेल लाइन पर रॉक फॉल प्रोटेक्शन का काम करा रही कंपनी के संवेदक को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली ठेकेदार की बायीं जांघ में लगी है। उन्हें रामगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना से रांंची नई रेल रूट पर पर यूपी मूल की संवेदक कंपनी आरव जियो इंफ्रास्ट्रक्चर रेल लाइन के अगल-बगल चट्टानों पर जाली लगाने का काम करा रही है। जिससे लैंडस्लाइड होनेपर चट्टानें रेल लाइन पर न गिरें।

इधर, मंगलवार की सुबह तकरीबन 09:30 बजे चार हथियार बंद अपराधी साइट पर पहुंचे और कर्मियों को काम बंद करने को कहा। वहीं गाली-गलौज करते हुए सुपरवाइजर के बारे में पूछने लगे। बढ़ती गहमागहमी के बीच साइट पर मौजूद ठेकेदार के भाई साइट इंचार्ज राघवेंद्र से चारों अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान ठेकेदार ज्ञानेंद्र भी साइट पर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया। इस क्रम में एक अपराधी ने ज्ञानेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले। ज्ञानेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद से साइट पर काम कर रहे कर्मी दहशत में हैं। कर्मियों ने बताया अपराधी संगठन के नाम पर रंगदारी की देने मांग कर रहे थे।

वहीं घटना की सूचना पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने इलाजरत ठेकेदार का बयान भी दर्ज किया है। छानबीन चल रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!