उरीमारी (हजारीबाग): शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी में राष्ट्रीय पर्व 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव के द्वारा विद्यालय के सभी छह हाउस के छात्र छात्राओं के परेड को सलामी दी गई।

अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत-संगीत पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया। इस दौरान सत्र 2024-2025 में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पहले स्थान पर रही लक्ष्मी कुमारी को ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये, दूसरे स्थान पर रहे कोमल राज को ट्रॉफी के साथ 1500 रुपये और तृतीय स्थान पर रही काजल कुमारी को ट्रॉफी के साथ 1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वर्ग 10 वीं की छात्रा इंदु कुमारी को सत्र 2024-2025 में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अभिभावक सुखदेव करमाली, राखी उरांव (धर्मपत्नी उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव) वरीय ओवरमैन गणेश राम, डॉ.जी.आर.भगत, पंचायत सीमित गीता देवी, वार्ड सदस्य फूलमती किस्कू, सोनी देवी, सीतामुनी देवी, गोपी मांझी, शनिचर मांझी, भगवान मांझी, चेतलाल मांझी, मोतीलाल गंझू, मनका मांझी, सोनी कुमारी, डॉ.एम.के.गुप्ता, शंकुतला देवी, सुमन हांसदा, पम्मी कुमारी, विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली, उप प्रधानाध्यापक राजेन्द्र राम, रंजीत करमाली, चंद्रदीप कुमार चौधरी, पिंटू कुमार, राजू बेसरा, पूनम सरोज किंडों, अर्चना कुमारी, सूरज कुमार, बिनोद हांसदा, सुशील कुमार, सेवामुनी टुडू, बबीता सोरेन, पूनम भारती, चेतो मांझी, अनोखा कुमारी, विकास करमाली, सबिता देवी, बसंती देवी, भीम साव, जुगेश बेदिया, सिकेन्द्र बक्श अंसारी, राजू सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!