धनबाद: विश्व साईकल दिवस के अवसर पर में Cycle for health की थीम पर जिला एन.सी.डी कोषांग, धनबाद एवं शिक्षा समाधान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस उपलक्ष में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना एवं पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में जिला नोडल पदाधिकारी, जिला एनसीडी कोषांग, धनबाद सभी चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षा समाधान ट्रस्ट के सदस्य आदि उपस्थित रहें।