रामगढ़: डीएवी बरकाकाना के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत है। बताया जाता है कि तीनों संकाय में कुल 100 विद्यार्थी शामिल हुए थे। मानविकी में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीखा कुमारी एवं स्तुति प्रकाश ने संयुक्त रूप से स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रिया दांगी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में 93.6 प्रतिशत अंको के साथ सृष्टि मारवाह ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 

स्कूल प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनांए देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!