DAV Barkakana takes out cycle rally against drug abuse

रामगढ़: शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना ने मादक द्रव्य के दुरूपयोग को लेकर मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। जिन्होंने  समाज को मादक द्रव्य के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक किया।

 विद्यालय परिसर से प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने  पर कहा कि मादक द्रव्य का दुरुपयोग न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी प्रभावित करता है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।

रैली विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई वापस स्कूल पहुंची। इस दौरान छात्रों ने नशे के खिलाफ नारे लगाए। वही नशे के खिलाफ बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी नशे के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। 

By Admin

error: Content is protected !!