रामगढ़: डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। रैली नया नगर कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न स्थानों पर लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का संदेश दिया। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से नगर की गलियां गूंजायमान रहीं।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने कहा, “तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्रध्वज का आदर करें और नई पीढ़ी में इसके प्रति गर्व और सम्मान की भावना विकसित करें।
कार्यक्रम के तहत जवानों को पत्र लेखन प्रतियोगिता, तिरंगा और रंगोली निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। इसमें कुल 50 NCC कैडेट्स, कक्षा 3 से 9 तक के 220 विद्यार्थी तथा विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अमिता तिर्की, राकेश सिन्हा, श्वेता यादव, भोले शंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।