उरीमारी(हजारीबाग): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मेडिकल अंडर ग्रेजुएट (एमबीबीएस) प्रवेश परीक्षा में डीएवी उरीमारी के छात्र अर्नव रॉय ने 720 अंको में 695 अंक अर्जित किया है। अर्णव का जनरल केटेगरी रैंक 1643 और परसेंटाइल 99.84 है। अर्नव की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
इस सफलता पर पिता डीएवी विद्यालय उरीमारी के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय एवं माता मीता रॉय ने प्रसनंता प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसकी सफलता का श्रेय कठोर परिश्रम और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।
अर्णव की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह एवं प्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखण्ड जोन एफ निशिकाता कर ने अर्नव को बधाई एवं उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।