लातेहार: जिला प्रशासन लातेहार एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से लाइफलाइन एक्सप्रेस हॉस्पिटल ट्रेन के 231 वें प्रोजेक्ट के तहत चंदवा के टोरी स्टेशन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आज उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
उपायुक्त निबंधन काउंटर का निरीक्षण कर मरीजों के निबंधन, आवासन, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा सहित संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के परिसर में लगाये गये स्वास्थ्य जाँच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य जाँच कार्य का जायजा लिए। इसके पश्चात उन्होंने ओपीडी स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सा उपचार कराने आए परिजनों एवं बीमार व्यक्तियों से वार्ता कर हाल चाल जाना।
उपायुक्त ने लाइफ लाइन के तहत किए जा रहे निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने टोरी स्टेशन में लाईफलाइन ट्रेन में मरीजों का ऑपरेशन/सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की टीम को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
बताते चलें कि 231 वां इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत टोरी रेलवे स्टेशन में 15 मई से 04 जून तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिविर के अब तक कुल 9,634 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।