आधार सेवा केंद्रों के लिए सभी प्रखंडों में स्थल चिन्हित करने का निर्देश
रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता सीमा आईंद के द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बताया गया के जिले में कुल 85 आधार केंद्र संचालित है जिनमे पिछले 30 दिनों में आधार पंजीकरण व सुधार हेतु कुल 27000 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 1613 नए आधार के निर्माण हेतु एवं शेष आधार कार्ड में सुधार हेतु आवेदकों द्वारा आवेदन दिया गया है। जिस पर उपायुक्त ने आधार कार्ड में किसी प्रकार के सुधार व जानकारी अध्यतन करने से संबंधित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग कारणों के हिसाब से सूचीबद्ध करते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीएससी एवं ई-गवर्नेंस के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार के द्वारा सभी प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव उपायुक्त के समक्ष रखा गया। जिसपर उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु स्थल चिन्हित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सहायक प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय आधार कुमार निखिल के द्वारा आधार लिंक बर्थ रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी देने के क्रम में बताया गया कि वर्तमान में किसी बच्चे के जन्म के उपरांत बर्थ सर्टिफिकेट के निर्माण के दौरान ही उसका आधार कार्ड बनाने हेतु योजना प्रस्तावित है जिस पर उपायुक्त ने आधार बर्थ लिंक रजिस्ट्रेशन के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक प्रबंधन क्षेत्रीय कार्यालय आधार को दिया। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण हेतु महिला पर्यवेक्षिकाओं के प्रशिक्षण के उपरांत उनकी परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने इंप्लीमेंटेशन ऑफ डॉक्यूमेंट अपडेट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक 10 साल में आधार कार्ड धारी को आवश्यक जानकारियां अधिकतम करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बृहद रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डॉ. असीम कुमार को दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आधार के राज्य स्तरीय पोर्टल पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लंबित 5 आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित कराने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को डिपार्टमेंट ऑफ़ इट एंड ई-गवर्नेंस (डीओआईटी) के आधार ऑपरेटरों के रिसर्टिफिकेशन के संबंध में स्मारिका देने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़ सीडीपीओ दुलमी परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।