रामगढ़: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गुरूवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर कुल 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 152 आवेदन दस्तावेज के अभाव में अपूर्ण हैं। वहीं 76 आवेदन प्रखंड स्तर पर सत्यापन हेतु लंबित हैं।

जिस पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही 122 आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुको को लाभ देने हेतु राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

By Admin

error: Content is protected !!