पलामू: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में पेयजल संबंधी समस्याओं के पर्यवेक्षण अनुश्रवण एवं निराकरण से सबंधित समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ए. दोड्डे ने जिले में संचालित पेयजल से संबंधित योजनाओं का जानकारी ली। जिले में पेयजल की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने पूरे जिले में अच्छे और खराब पड़े चापानलों का सर्वे कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने सभी तरह के चापानल जैसे जिला स्तर, विधायक निधि और छोटे स्कीम से बने चापानल जो फिलहाल खराब पडा हो, उसे मरम्मति करने का निर्देश सबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही जिले में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति को लेकर टैंकरों का मूल्य निर्धारित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में जलसंकट को देखते हुए पूरे जिले में खराब पड़े चापानलों का मरम्मति करवाई जा रही है। साथ ही पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकारण के लिए पेयजल विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है।