रामगढ़: स्वच्छ भारत मिशन और ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन को लेकर जिले में चल रहे कार्यों की सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।

मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अनिल गुप्ता एवं यूनिसेफ के सहयोगी संस्था के निर्भय कुमार द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई की रामगढ़ जिला अंतर्गत 326 गावों में ओडीएफ प्लस रेटिंग हेतु 274 गावों का सामुदायिक कार्य योजना निर्मित करने का कार्य संपन्न कर लिया गया है वहीं शेष 52 गांव के सामुदायिक कार्य योजना निर्मित करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में उपायुक्त ने 10 दिनों के अंदर सभी 52 गावों की सामुदायिक कार्य योजना तैयार करने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।*

मौके पर उपायुक्त को जानकारी दी गई की वर्तमान में गावों को ओडीएफ प्लस के तहत रेटिंग दिलाने हेतु कुल 104 गांव को सामुदायिक कार्य योजना के तहत राशि आवंटित की गई है जिनमे 15 गांव में सोकपीट, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट, कंपोस्ट पिट, प्लास्टिक कलेक्शन प्वाइंट व भस्मक निर्मित करने का कार्य चल रहा है।

इस संबंध में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को संबंधित गांव के ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के साथ साप्ताहिक रूप से बैठक आयोजित कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं 1 माह के अंदर सभी 104 गांव में सामुदायिक कार्य योजना के तहत ली गई योजनाओं का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने शेष बचे सभी गांव को ओडीएफ प्लस के तहत रेटिंग दिलाने हेतु तत्काल रूप से विभाग से आवंटन मांगने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

जल जीवन मिशन के तहत जिले में चिन्हित कुल 141639 घरों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में उपायुक्त को जानकारी दि की अब तक कुल 90885 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है वही शेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। साथ ही मल्टी विलेज स्कीम के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पतरातू प्रखंड में बारुघुटु मल्टी विलेज स्कीम, ऊरलूंग मल्टी विलेज स्कीम एवं पतरातू सेंसस टाउन मल्टी विलेज स्कीम का कार्य निर्माणाधीन है। इस दौरान उपायुक्त ने 31 अगस्त 2023 तक निश्चित रूप से आरा मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में सिंगल विलेज स्कीम एवं मल्टी विलेज स्कीम के तहत उपलब्ध कराए गए जलापूर्ति कनेक्शन के विस्तृत प्रतिवेदन यथा वर्तमान में गांव वार कितने घरों को जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है एवं उनमें कितने जिलापूर्ति कनेक्शन वर्तमान में कार्यरत हैं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

By Admin

error: Content is protected !!