राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया टाउन हॉल का निरीक्षणDC inspected the town hall regarding the State Foundation Day program

कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने दिये दिशा-निर्देश

रामगढ़: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु टाउन हॉल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टोलों, लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ व उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में कई निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम लीड एवं सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin