सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, सीमित साधनों में बेहतर विकल्प खोजें : उपायुक्त

पाकुड़: उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल सोमवार केकेएम कॉलेज पाकुड़ पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। साथ ही उपायुक्त ने अपने अनुभवों को छात्रों के बीच साझा किया।

इस दौरान उपायुक्त ने अपने स्कूली शिक्षा से लेकर आइएएस बनने तक के सफर को छात्रों संग साझा करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि हिंदी मीडियम से पढ़ कर ही मैं अखिल भारतीय सेवा की परीक्षा पास कर आपके बीच आया हूं। हम भी आपकी ही तरह हैं, कुछ समय बाद आपलोग हमारी जगह पर होंगे। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सीमित साधनों में बेहतर विकल्प की तलाश करें। यदि आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, आगे जाना चाहते हैं तो आपको संघर्ष करना ही होगा, मेहनत करनी ही होगी।

उन्होंने कहा कि आप लोगों को संघर्ष से पीछे नहीं हटना है, क्योंकि जीवन में कदम-कदम पर चुनौतियां है, उन चुनौतियों को पार कर ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अध्ययन में आने वाली समस्यों को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी। इस दौरान उपायुक्त ने बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। साथ ही छात्रावास में मिली समस्याओं को त्वरित गति से उसका आकलन करते हुए निष्पादन का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला कल्याण पदाधिकारी बिजन उरांव, केकेएम कॉलेज के प्रिंसिपल, केकेएम महिला कॉलेज की प्रिंसिपल सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!