• ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा

रामगढ़:  उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला एवं दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोला प्रखंड के कुम्हारदगा एवं दुलमी प्रखंड के भयपूर क्षेत्र में डीएमएफटी अंतर्गत ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। 

मौके पर उपायुक्त ने ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना के तहत अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, पीपीआई फेलो एवं चयनित एजेंसी अवतार फाउंडेशन के अधिकारियों से लेने के उपरांत जमीन की घेराबंदी, ऑर्गेनिक खेती हेतु मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व किसानों के प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर जैविक खेती का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को परियोजना के सफल आयोजन हेतु किसानों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण देने व ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ी उनकी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने, संबंधित क्षेत्र में अन्य जरूरतमंद किसानों को भी परियोजना से जोड़ने आदि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं दौरे के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के फायदे एवं इसके माध्यम से किसानों को अपनी आय बढ़ाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए उन्हें ऑर्गेनिक खेती कर अपनी आजीविका सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

By Admin

error: Content is protected !!