रामगढ़: आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिदो कान्हू मैदान को तैयार करने एवं मैदान में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं यथा परेड, मंच, अतिथियों के बैठने आदि की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया साथ ही उनके लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मैदान परिसर में ट्रांसजेंडर सौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही परेड और बैंड प्रस्तुति में भाग लेने वाले सभी पुलिस बल, एनसीसी व छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व अभ्यास के दौरान मैदान में मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सेवाएं व अल्पहार आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए अल्पहार की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मधशालाओं एवं बधशालाओं को दिनांक 14 अगस्त 2025 के रात्रि 12:00 से 15 अगस्त 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़ को दिया। इस दौरान उपायुक्त ने परेड पूर्वाभ्यास व मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के दिन चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कर किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा कि साफ-सफाई व उन पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिले में कक्षा 10th और 12th में टॉप प्रथम द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त के गोपनीय शाखा में प्रातः 8:15, सिदो कान्हू स्टेडियम में राजकीय समारोह प्रातः 9:05 , उपायुक्त कार्यालय ब्लॉक ए में 10:00 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ब्लॉक सी में 10:05, उप विकास आयुक्त कार्यालय ब्लॉक बी में 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय में 10:50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10:55 बजे एवं पुलिस लाइन रामगढ़ में 11:10 बजे झंडा फहराया जाएगा। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!