DC reviewed law and order in Baba Baidyanath temple complexDC reviewed law and order in Baba Baidyanath temple complex

देवघर: जिला उपायुक्त मंजू भजंत्री ने चैत्र नवरात्रि को देखते हुए सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में श्रावणी मेला और भादो मेला को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों, शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

वहीं बाबा मंदिर परिसर स्थित बाईसों मंदिर में किए जानेवाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को डीपीआर तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में भीड़ व्यवस्थापन, क्राउड मैनेजमेंट व अतिक्रमण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई और कचरा उठाव को लेकर सफाई टीम बनाने का निर्देश दिया ।

By Admin

error: Content is protected !!