सीएसआर के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों पर दें विशेष ध्यान: चंदन कुमार

रामगढ़:  उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिले में सीसीएल सहित अन्य कोल परियोजनाओं के तहत हो रहे खनन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित कोल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों व अन्य अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया। जिसके उपरांत सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र से महाप्रबंधक केके सिन्हा एवं महाप्रबंधक (ऑपरेशन) कुमार नरेंद्र, कुज्जु क्षेत्र से महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा, बरकासायल क्षेत्र से महाप्रबंधक एके सिंह, रजरप्पा क्षेत्र से विवेक, अरगड्डा क्षेत्र से महाप्रबंधक एसके पांडे, परियोजना प्रबंधक एनएमडीसी नसीम अंसारी एवं अतुल सिंह द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना वार पूर्व में किए गए खनन कार्यों, वर्तमान में संचालित खनन कार्यों एवं भविष्य में किए जाने वाले खनन कार्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही उनके द्वारा संबंधित परियोजना में एफआरए, एनओसी, विभिन्न अधिनियमों के तहत भूमि अधिग्रहण सहित अन्य संबंधित समस्याओं को उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा गया। इस संबंध में उपायुक्त ने परियोजनावार संबंधित अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं बैठक के दौरान महाप्रबंधक सीएसआर सीसीएल मुख्यालय श्री बालकृष्ण लादी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीएसआर के तहत रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कोल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों सहित अन्य अधिकारियों को सीएआर के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने परियोजनावार सीएसआर के तहत अब तक किए गए विकास कार्यों, वर्तमान में संचालित विकास कार्यों आदि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सीएसआर के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों को दी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी महाप्रबंधकों सहित अन्य अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें अच्छे तरीके से बंद करने, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित रखने सहित अन्य निर्देश दिए। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी महाप्रबंधकों सहित अन्य अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में पुराने सीसीएल क्वार्टरों पर विशेष ध्यान रखने एवं किसी भी हालत में क्वार्टरों का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों अथवा आतंकी गतिविधियों के लिए न होने देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, मुख्य प्रबंधक सीसीएल शंकर झा, लैंड एडवाइजर सीसीएल उदय प्रताप एवं  राम कुमार सिन्हा, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!