DC reviews ongoing development works in Ramgarh districtDC reviews ongoing development works in Ramgarh district

रामगढ़: जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया वहीं प्रीमैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में उपायुक्त ने शेष बचे बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने योजना संबंधित लाभ के वितरण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

वहीं अंचलवार लंबित दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को ससमय म्यूटेशन संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने भूमि, जाति, आय, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र लोगों को आसानी से उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कराकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी योग्य लाभुक पेंशन के लाभ से वंचित ना रहे वहीं उन्होंने पेंशन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

दिव्यांगजनों को आसानी से दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के मद्देनजर उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को विभिन्न स्तरों पर शिविर आयोजित करने एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ समन्वय कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिले के सभी योग्य लाभुकों को राशन कार्ड का लाभ देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को वैसे लाभुक जो योग्यता ना होने के बावजूद भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं उनका नाम राशन कार्ड से हटाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हिट एंड रन मामले एवं मृत्यु संबंधित मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित आश्रितों को ससमय मुआवजा मिले इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। इस संबंध में उपायुक्त ने त्वरित रूप से आश्रितों को लाभ पहुंचाने हेतु कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मिशन अमृत सरोवर के तहत हो रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी खेल मैदानों में अनिवार्य रुप से चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!