बीडीओ चितरपुर को दिया प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया आदेश

रामगढ़: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष उपलब्ध कराने हेतु तीव्र गति से लाभुकों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इधर, चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारीकला गांव में योजना की आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक द्वारा पैसे की मांग किए जाने की शिकायत उपायुक्त चंदन कुमार को मिली है। जिसपर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए  प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर ज्ञानमनी एक्का को प्राथमिक की दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़ें।  वहीं अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की कोई राशि की मांग की जाती है तो तत्काल रूप से इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर जरूर दें।

By Admin

error: Content is protected !!