DDC held meeting regarding Ramgarh drought relief schemeDDC held meeting regarding Ramgarh drought relief scheme

रामगढ़: समाहरणालय रामगढ़ के सभाकक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत  किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने प्रखंडवार सुखाड़ राहत योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों एवं सीआई को पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा किसानो का पंजीकरण करने का निर्देश दिया।

साथ ही उप विकास आयुक्त ने ऑपरेटररों की संख्या बढ़ा कर हर स्थिति में आवेदनों को डीसी लॉगिंन में फॉरवर्ड करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों एवं सभी सीआई को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति  में कोई भी योग्य किसान लाभ से वंचित ना हो यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को  सभी अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुखाड़ राहत योजना के तहत लंबित आवेदनों को दो दिनों के अंदर निष्पादित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कृषक मजदूरों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा रामगढ़, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रामगढ़, सभी अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!