रामगढ़: जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत उसरा और जमीरा पंचायत में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ आशीष अग्रवालने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति एवं कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों का निरीक्षण करते हुए लाभुकों से संवाद किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जेएसएलपीएस से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रणाली, आजीविका संवर्धन एवं समूहों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!