रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवरिया पंचायत में बीते मंगलवार की रात रेल लाइन पर वृद्ध का शव पाया गया। शव की पहचान देवरिया गांव निवासी जतरू मुंडा (73वर्ष) पिता स्वर्गीय सदना मुंडा के रूप में हुई। जीआरपी बरकाकाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  स्टेशन प्रबंधक के द्वारा पुलिस को ट्रैक पर शव होने की जानकारी दी गई। जिसपर भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय रजक, एएसआई नूतन तिर्की, चौकीदार जमुना प्रसाद दलबल घटनास्थल पहुंचे।

रेल लाइन पर शव होम सिग्नल और आउटर सिग्नल के बीच पोल संख्या 113/44 के निकट पाया गया। इसकी सूचना जीआरपी बरकाकाना को दी गई। बरकाकाना जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन बरकाकाना पहुंचे और शव का शिनाख्त किया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।बताया जाता है कि जतरू मुंडा वर्ष 2012 में सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे। 

By Admin

error: Content is protected !!