लातेहार: बारियातू थाना क्षेत्र के कुम्हारगढ़ा गांव के निकट रविवार की सुबह बरगद के पेड़ पर रस्सी के फंदे से झूलता हुआ युवक का शव पाया गया। मृतक की शिनाख्त बिट्टू सिंह (24) पिता जयदीप सिंह , फुलसु गांव निवासी के रूप में हुई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छह बजे वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने फोन लगाया पर सामने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
उसके दोस्तों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह जिउतिया के लिए पत्ती तोड़ने की बात कह जंगल की ओर गया था। हाथी के भय के कारण रात के वक्त जंगल में खोजबीन नहीं की जा सकी। वहीं रविवार की सुबह खोजबीन के क्रम में कुम्हार गढ़ा के समीप बरगद पेड़ से झूलता हुआ बिट्टू का शव पाया गया। घटना के समीप युवक की बाइक बरामद हुई है।
युवक द्वारा आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है। मृतक के पिता बोकारो स्टील प्लांट मे नौकरी करते हैं जबकि मां आंगनबाड़ी की सेविका हैं। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।