रामगढ़। भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बनगड्डा में बुधवार की सुबह रेलवे लाइन के निकट अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। मामले की सूचना पर पहुंची भदानीनगर पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बनगड्डा के महली टोला के निकट रेलवे लाइन की ओर से दुर्गंध उठने पर स्थानीय लोगों ने जायजा लिया। जहां उन्होंने दो रेलवे लाइन के बीच झाड़ियों में बुजुर्ग महिला का शव पाया। इसकी सूचना भदानीनगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। शव की शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव की विभत्स स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव बीते एक सप्ताह से अधिक समय से पोल संख्या 110/23 के पास पड़ा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से धक्के से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। मृतका की उम्र तकरीबन 70 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसने नारंगी-गुलाबी साड़ी पहन रखा था। खबर लिखे जाने तक पुलिस महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
