रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव के पूसीटूंगरी स्थित पत्थर के पोखरिया खदान से गुरुवार की सुबह स्थानीय बिरजू बेदिया (32वर्ष) पिता कलसु बेदिया का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण खदान के निकट जुट गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिरजू बेदिया बुधवार की सुबह 09 से 10 बजे के बीच घर से निकला और फिर घर वापस नहीं लौटा। इधर, गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने पोखरिया खदान के निकट बिरजू का कपड़ा पड़ा देख इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसपर परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान के निकट पहुंचे और गोताखोर द्वारा खदान के पानी में बिरजू की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद झग्गर से बिरजू का शव पोखरिया खदान से बाहर निकाला गया। शव देख परिजन बिलख-बिलखकर रोने लगे। वहीं घटना की जानकारी पर पाली समेत आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। मामले की सूचना पर भदानीनगर ओपी पुलिस भी पहुंची।

इधर, ग्रामीण पत्थर खनन को लेकर कई तरह के आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए। घटनास्थल के निकट शव को रखकर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की जाती रही और देर शाम तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। इस दरम्यान भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। 

वहीं बताया जाता है कि शाम तकरीबन 07:00 बजे खदान संचालकों और ग्रामीणों के बीच बातचीत में पांच लाख के मुआवजे पर सहमति बनी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

By Admin

error: Content is protected !!