• मामला भदानीनगर ओपी क्षेत्र का •
रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र स्थित चैनगड्डा के निकट रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 109/32 के पास शनिवार की शाम एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पाया गया। मृतक की पहचान भुरकुंडा निवासी सह संगम टेंट हाउस के मालिक विनोद ठाकुर के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम भदानीनगर पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया। शव से कुछ दूरी पर बाइक भी बरामद हुई है। जो मृतक की बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही कि मानसिक तनाव में विनोद साव ने आत्मा हत्या की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।