रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा में मंगलवार की शाम रेल लाइन के निकट एक युवक का शव पाया गया। मृतक की पहचान चैनगड्डा निवासी सनोज बेदिया (32 वर्ष) पिता स्व. राजकिशोर बेदिया के रूप में हुई है।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बनगड्डा में पेट्रोल पंप के पीछे रेल लाइन के पास शव देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भदानीनगर पुलिस को दी गई। भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

युवक की मौत के कारण की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। जबकि चर्चा है कि ट्रेन से टकराने कि वजह से युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

वहीं युवक के पड़ोसियों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया किया सनोज बेदिया आंध्रप्रदेश में करता था और हाल में ही चैनगड्डा लौटा था। चैनगड्डा आने के बाद से तनाव में था। लोगों से बातचीत कम करता था। मृतक के घर में मां और बड़ा भाई है। 

By Admin

error: Content is protected !!