रामगढ़: बरकाकाना-गोमो मेन लाइन पर उरलुंग गांव के निकट सोमवार की अहले सुबह रेल ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उदय उरांव (19 वर्ष) पिता संजय उरांव के रूप में हुई। वह अरगड्डा क्षेत्र के अंबेडकरनगर झोपड़ी का रहनेवाला था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार उरलुंग में दामोदर नदी रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पर बीचों-बीच शव देखा गया। जिसकी सूचना आरपीएफ और बरकाकाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू किया और युवक की शिनाख्त की गई। वहीं मामले की जानकारी पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिजनों के अनुसार उदय उरांव अरगड्डा में अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहता है, जबकि उसकी अपनी मां ओरमांझी में रहती है। उदय बीते दिनों अपनी मां के पास ओरमांझी गया था और 29 सितंबर को अरगड्डा आकर अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां रह रहा था। बताया जाता है कि उदय आईटीआई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजन किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से इंकार कर रहे हैं। वहीं पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि छानबीन चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। 

 

By Admin

error: Content is protected !!