रामगढ़: बरकाकाना ओपी अंतर्गत सुदूरवर्ती लोवाडीह गांव में शुक्रवार की रात देवंती स्टोन माइंस के समीप नाले में एक व्यक्ति का शव बरामद किया। जिसकी पहचान गांव के ही जयनाथ मुंडा (44 वर्ष) के रुप में की गई।
घटना के संबंध में गांव के लोगो ने बताया कि देवंती प्रोजेक्ट में चल रहे पानी के टैंकर के चपेट में आ जानें से शुक्रवार शाम को ही जयनाथ मुंडा की मौत हुई थी, साक्ष्य छुपाने के इरादे से जयनाथ मुंडा के शव को माइंस समीप नाले में फेंक दिया गया। खोजबीन के क्रम में सारा मामला उजागर हुआ। जिसकी जानकारी बरकाकाना ओपी पुलिस को दी गई।
इधर नाले से शव बरामदगी के बाद शनिवार को ग्रामीण पत्थर खदान के समीप शव के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए देवंती प्रोजेक्ट की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गये। शनिवार को पूरे दिन गहमागहमी की स्थिति बनी रही। देर शाम तक शव को उठाने नहीं दिया गया।
रात में बरकाकाना और भदानीनगर ओपी पुलिस सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के प्रयास के बाद देवंती प्रोजेक्ट के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देन पर सहमति बनी। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों को बतौर मुआवजा पांच लाख रुपये देने पर सहमति बनी है।