रामगढ़: जिंदल स्टील एंड पावर कैंपस स्थित ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरातू में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के “साहित्य सभा” द्वारा किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था सोशल नेटवर्किंग साइट्स अच्छी हैं या बुरी? प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना तर्क रखा। प्रतियोगिता में अतुल्य नीलेश और रजनीश ऋषि को प्रथम, शौनक मंडल को द्वितीय और मीराक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गुरुदत्त पाण्डेय ने समस्त विद्यालय परिवार को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों का दायित्व और अधिक बढ़ गया है। शिक्षकों को अध्यापन के अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित होना चाहिए और अपने शिक्षण शैली में नवाचार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मौके पर विद्यालय के शिक्षक और कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

