सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

रामगढ़:  पतरातू प्रखंड के बलकुदरा गांव में स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों की बैठक रविवार को रिचीबंधा फुटबॉल ग्राउंड में हुई। जिसमें आगामी 22 सितंबर से सीसीएल की बलकुदरा खुली खदान में आउटसोर्सिंग का कार्य अनिश्चित काल के लिए ठप कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुनील मुंडा और संचालन मनोज महली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो ने योगेंद्र यादव मौजूद रहे। 

बैठक में कहा गया कि बरका-सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा परियोजना के कार्यालय जाकर परियोजना पदाधिकारी को बीते वर्ष 12 नवंबर को सैकड़ो स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन सभा के माध्यम से पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। जिसपर अबतक सकारात्मक पहल नहीं किया गया।

कहा गया कि पुनः 28 नवंबर को परियोजना पदाधिकारी भुरकुंडा को अनिश्चितकालीन बंदी को लेकर ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें सीसीएल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आपलोगों की मांगों पर बहुत जल्द सकारात्मक पहल किया जाएगा। बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई।

इधर, स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों द्वारा फिर से पुनः 13 अप्रैल को परियोजना पदाधिकारी, भुरकुंडा को ज्ञापन सौपा गया। जो लगभग 4 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक सीसीएल प्रबंधक द्वारा स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों की मांगों पर पहल नहीं किया गया है।

पिछले एक सप्ताह से भुरकुंडा परियोजना बरका-सयाल क्षेत्र के अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएम माइनिंग लिमिटेड द्वारा बलकुदरा खदान के बैरियर पैच के लूज ओबी हटाने का काम शुरू किया गया है। सीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएम माइनिंग लिमिटेड द्वारा यहां के स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों को दरकिनार कर काम किया जा रहा है।

स्थानीय विस्थापित ग्रामीणो द्वारा दिए गए मांग पत्र पर किसी तरह से सकारात्मक पहल नहीं होने और बलकुदरा खदान में विस्थापित ग्रामीणो को दरकिनार कर काम करने के कारण विस्थापित ग्रामीण द्वारा बाध्य होकर 22 सितंबर को अनिश्चितकालीन बलकुदरा आउटसोर्सिंग का कार्य बंद करनेे का निर्णय लिय गया है। 

मौके पर रामजतन यादव, रवि महली ,गुलचंद मुंडा, अनिल मुंडा, अरविंद यादव, सनी मुंडा, संतोष सिंह, सहबाज अंसारी, आनद मुंडा, विवेक प्रसाद, सतीश मुंडा, सुभाष यादव, दिपक महली, बबलू मुंडा, कुणाल यादव, सुरज यादव, कल्लू कुमार, दिलीप महली,अमर मुंडा, जुगेश मुंडा, विनोद मुंडा, मनोज मुंडा, अशोक उरांव, सुरेंद्र मुंडा, संजीत मुंडा, तिलक यादव, सुदामा यादव, उमेश यादव, सुकेश मुंडा, शिबू मुंडा, मनिक मुंडा, सुकेश मुंडा, बहादुर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!