चार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को किया रवाना
रामगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम एवं वीवीपैट जागरूकता को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए’ में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया।
साथ ही उपायुक्त ने चार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल कर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समाहरणालय आने वाले लोगों को ईवीएम व विविपैट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया जाता है कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तक जिले में समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है। वहीं प्रचार वाहनों के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम विविपैट के संचालन प्रक्रिया, मॉक पोल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, एसमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।