“छोटा परिवार सुखी परिवार”का दिया संदेश
पलामू: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने एमएमसीएच में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्घाटन किया। जिसमें 11 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाला यह परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जायेगा जहां महिलाओं का बंध्याकरण व पुरुषों का नसबंदी निशुल्क किया जायेगा।
इस अवसपर पर उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के कारण की पहचान और निवारण करना है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल ऐसी जगह है जहां गरीब मरीज इलाज के लिए आते हैं यहां पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.उन्होंने कहा कि इस नियोजन पखवाड़ा में 413 पुरुष नसबंदी एवं 6190 महिला बंध्याकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी करानेवालों को सरकार की तरफ से 3 हज़ार रुपये,व महिला बंध्याकरण के लिये महिलाओं को 2 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा.उन्होंने आमजनों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय, डॉ. आरके रंजन, डीपीएम दीपक कुमार सहित एमएमसीएच के कई डॉक्टर्स, पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
