Deputy Commissioner reviewed DMFT operated schemes in PakurDeputy Commissioner reviewed DMFT operated schemes in Pakur

पाकुड़: समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा पेयजल, स्वास्थ्य संबंधित योजना, आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मति एवं नये आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण,पीसीसी का निर्माण एवं शिक्षण सामग्री की उपलब्धता समेत अन्य संबंधित सभी योजनाओं के संचालन की समीक्षा की गई।

योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए तथा जिनकी निविदा प्रक्रिया अपूर्ण है उनकी निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य पूरा किया जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता (भ०प्र०से०) कृष्णकांत कनवाड़िया, अपर समाहर्ता  मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार भारती, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!