रामगढ़: जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी के द्वारा उपायुक्त को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में स्वीकृत योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके उपरांत उनके द्वारा केज कल्चर विस्तार एवं केज रीमॉडलिं, फीड बेस्ड फिशरीज, समेकित मत्स्य पालन, तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास एवं जीर्णोद्धार, मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण एवं अनुसंधान योजना, मत्स्य विपणन योजना के तहत अब तक हुए कार्य के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने जिले में मत्स्य पालन हेतु बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों को लाभ देकर स्वावलंबी बनाने एवं आत्मनिर्भर करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को मत्स्य पालन हेतु योजना चिन्हित करने और रोजगार हेतु बढ़ावा के दिशा में किए जाने वाले कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

By Admin

error: Content is protected !!