Deputy Commissioner visited Ramgarh city and Mandu blockDeputy Commissioner visited Ramgarh city and Mandu block

रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को रामगढ़ शहर और मांडू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने छावनी क्षेत्र अंतर्गत बिरसा बस स्टैंड में यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने व बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए डीएमएफटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों व मांडु प्रखंड में पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

बिरसा बस स्टैंड में यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं यथा डॉरमेट्री, क्लॉक रूम आदि एवं स्टैंड के सौंदर्यीकरण कार्यों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर विभिन्न कार्य करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बिरसा बस स्टैंड के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने मांडू प्रखंड के केदला मध्य क्षेत्र में डीएमएफटी के माध्यम से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कार्य प्रगति का जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

By Admin

error: Content is protected !!