रामगढ़: उप विकास आयुक्त रामगढ़ रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी जिला योजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना चंदन कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यों से ली।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को नमामि गंगे योजना के तहत फरवरी माह में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसपर उप विकास आयुक्त ने नमामि गंगे योजना के उद्देश्य के प्रति जागरूक करने हेतु समिति के सदस्यों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर विद्यालय स्तर पर जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने नगर परिषद एवं छावनी परिषद द्वारा जल संरक्षण से संबंधित किये गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने सीसीएल, टाटा एवं जिंदल के द्वारा जल संरक्षण से संबंधित किये जा रहे कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने समिति के सभी सदस्यों को आगामी 22 मार्च 2024 के विश्व जल दिवस के अवसर पर वृहत रूप से कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने जल संरक्षण से संबंधित उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया। वही उन्होंने सभी को इस वर्ष के लिए बनाए गए कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने, रामगढ़ जिले को धार्मिक रूप से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।