रामगढ़: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गुरुवार को उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान परियोजना अर्थशास्त्री सुनीता कुमारी के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के लबगा एवं जयनगर पंचायत तथा गोला प्रखंड के चाड़ी पंचायत का चयन किया गया है। मौके पर उनके द्वारा तीनों पंचायत में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा समाज कल्याण, कल्याण, शिक्षा, कृषि, गव्य विकास, उद्यान, भूमि संरक्षण, पेयजल एवं स्वच्छता, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला परिषद सहित अन्य विभागों द्वारा तीनों पंचायत में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने योजनाओं की क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला और पतरातू सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!