रामगढ़: जिले के उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने बुधवार को पतरातू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लादी पंचायत अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और केंद्र के माध्यम से आम जनों को विभिन्न लाभ दिए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने सीसीएल सौंदा पंचायत अंतर्गत मत्स्य पालन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से मत्स्य पालन हेतु लगाए गए केजो की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
दौरे के क्रम में उप विकास आयुक्त नै पालू पंचायत में जिला परिषद द्वारा निर्मित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का संचालन नियम अनुसार सुनिश्चित करने तथा परिसर में साफ सफाई बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में पालू पंचायत में ही उप विकास आयुक्त के द्वारा आम बागवानी योजना एवं आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड कार्यालय पतरातु का निरीक्षण किया गया एवं प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आम जनों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। साथ ही उनके द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएमएफटी मद से श्री फाउंडेशन द्वारा निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। इन सबके अलावा उप विकास आयुक्त के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा कभी निरीक्षण किया गया एवं विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उन्होंने विद्यालय में पुस्तकालय के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू मनोज कुमार गुप्ता, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार, नीति आयोग अंतर्गत पीरामल फाउंडेशन से सिल्वेस्टर टोपनो सहित अन्य उपस्थित थे।