रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल के प्राचीन बुढ़वा महादेव महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि भक्ति भाव से मनाई गई। महाशिवरात्रि को लेकर बुढ़वा महादेव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। अहले सुबह से ही मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर फल-फूल, बेलपत्र से विधिवत पूजा की और दूध से अभिषेक किया।
अवसर पर सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोज राम और भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। वहीं महाशिवरात्रि पर मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसकी विधिवत शुरुआत महाप्रबंधक अजय कुमार ने की। कमेटी के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर महाप्रबंधक का स्वागत किया। वहीं अतिथियों ने मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं के बीच खीर, पूरी और सब्जी का वितरण किया।
भंडारे के आयोजन में मंदिर कमेटी के गणेश साव, अशोक तिवारी, डब्लू पांडेय, रुदल राउत, विपुल पटेल, समेत मंदिर कमिटी सदस्यों ने योगदान दिया।